भुरकुंडा : रीवर साइड स्थित शिवनगर सीसीएल कॉलोनी में सोमवार की शाम बिजली का कनेक्शन ठीक करने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय गोपाल सोनी ( लगभग 55 वर्ष ) के घर की बिजली खराब थी। सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे पानी टंकी पर चढ़कर बिजली कनेक्शन ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इस क्रम में गोपाल सोनी करंट की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। मृतक निजी मजदूर थे और शिवनगर के एक सीसीएल क्वार्टर में परिवार समेत किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे।
Related Posts