फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी बल्लम चौक चितरपुर की टीम
Chitarpur/News lens: चितरपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल चितरपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में बल्लम चौक चितरपुर की ने नीम टोला चितरपुर की टीम को हराकर फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
नीम टोला चितरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में 75 रन बनाकर आल ऑउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए बल्लम चौक चितरपुर की टीम 10.4 ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य रूप से मौजूद आजसू के जिला मीडिया प्रभारी तनवीर आलम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। बेहतर खेल के लिए विजेता टीम के मो साहेब को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मौके पर समसुल हक,परवेज आलम, मो.रियाज़, मो.तौफीक, वलीउल्लाह, नसीम अख्तर, मो इसराफिल, मो वारिस, मो आतिफ, मो सलमान, मो मोहसिन, मो ज़ियाउल, मो खालिद सहित कई मौजूद थे।