Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग कालेज #रामगढ़ के तीन छात्रों की मौत, तालाब में नहा रहे थे छात्र

डूबने की खबर मिलते ही तालाब की ओर दौड़ पड़े ग्रामीण, क्षेत्र में पसरा मातम

तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग कालेज #रामगढ़ के तीन छात्रों की मौत, तालाब में नहा रहे थे छात्र

डूबने की खबर मिलते ही तालाब की ओर दौड़ पड़े ग्रामीण, क्षेत्र में पसरा मातम

बोकारो, गिरिडीह व कतरास के रहनेवाले थे छात्र

रजरप्पा : झारखंड के रामगढ़ जिले के बोकारो मुख्य मार्ग के मुरुबंदा गांव के पास रविवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान डूबने से इंजीनियरिंग कालेज के तीन छात्रों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों छात्र गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों छात्रों को तैरना नहीं आता था। इस वजह से तीनों छात्र तालाब में डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रजरप्पा थाना पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।

डूबने की खबर मिलते ही तालाब की ओर दौड़ पड़े ग्रामीण, क्षेत्र में पसरा मातम

इधर, तीन छात्रों के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण तालाब के और दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तीनों छात्रों को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। तीनों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान देखते ही देखते तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। करीब आधा घंटा तक एनएच पर आवागमन ठप रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को सदर अस्पताल पहुंचाया। एनएच से जाम हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

बोकारो, गिरिडीह व कतरास के रहनेवाले थे छात्र

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास के रोहन मालाकार के रूप में हुई है। तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबन्दा में इलेक्ट्रिशियन की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि तीनों युवकों का शव करीब एक घंटा तक पानी के अंदर ही था। इसके कारण तीनो की मौत हो गई।