सेमीफ़ाइनल में पहुंची चितरपुर की टीम
Ramgarh/Newslens: चितरपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल चितरपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में रविवार को चितरपुर की टीम ने मासूम क्लब जरियों को हराकर सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य रूप से मौजूद आजसू नेता तनवीर आलम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। बेहतर खेल के लिए विजेता टीम के सनोज को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मौके पर अब्दुल हकीम, समसुल हक, प्रवेज आलम, नसीम अख्तर, रमीज अंसारी, मो इसराफिल, मो वलीउल्लाह सहित कई मौजूद थे।