Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत अनुमंडल पदाधिकारी ने रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की लोगों से की अपील

रामगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल पूर्वाहन 6:00 बजे से 29 अप्रैल पूर्वा 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने किसी भी क्षेत्र में ज्यादा लोगों को इकट्ठा ना होने देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मौके पर उन्होंने सभी जिले वासियों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत अनिवार्य रूप से घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अथवा फेस कवर के माध्यम से चेहरे को ढक कर ही निकलने की अपील की।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने वाले लोगों की जांच करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने वैसे सभी दुकानदार जो सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं अथवा बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को सामान दे रहे हैं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील करने का निर्देश दिया।