Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

प्रोजेक्ट तो मिल गया, अब अनुसंधान करने खरीद रहे मशीनें

जबलपुर। वेटरनरी विश्वविद्यालय ने इन दिनों अपने अनुसंधान की संख्या ही नहीं बढ़ाई है बल्कि उसमें शामिल लोगों की भी संख्या और सुविधा बढ़ा दी है। अनुसंधान में बेहतर तरीके का कार्य हो, इसके लिए उपकरण खरीदे जा रहे हैं। यही वजह है कि वेटरनरी विश्वविद्यालय ने अपने सभी अनुसंधान का काम तेज कर दिया है, लेकिन अधिकांश काम उपकरण न होने की वजह से रुका हुआ है। अब इस समस्या का समाधान करने के लिए वेटरनरी विवि प्रशासन ने उपकरण खरीदने की तैयारी की है। विवि ने सभी प्रोजेक्ट का अध्ययन कर उनके प्रभारियों से उपकरण की जानकारी मांगी है। इसके बाद वह संबंधित उपकरण से जुड़ी कंपनियों से खरीदारी करने के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है। हालांकि इससे पहले टेंडर पूर्व प्रक्रिया करने अधारताल स्थित विवि के कुलपति भवन में बैठक हुई, जिसमें विवि के सभी डीन और डायरेक्टर उपस्थित रहे।

नए प्रोजेक्ट, नए उपकरण : विवि को इस बार 7 से 8 नए बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। यह प्रोजेक्ट भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से लेकर मंडी बोर्ड तक के हैं। अब इन प्रोजेक्ट पर शोध कार्य करने के लिए सभी प्रोजेक्ट प्रभारियों से उपकरण खरीदने की जानकारी मांगी है। हालांकि कुलपति प्रो.एसपी तिवारी के निर्देश के बाद उपकरण खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर विवि प्रशासन का कहना है कि नियम के मुताबिक ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। प्रोजेक्ट में जो उपकरण चाहिए, वह गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखने निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।