बठिंडा: फिर से तेजी से फैल रही कोरोना महामारी ने अब किसानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में फ्रंट लाइन पर भूमिका निभाने वाले उगराहां संगठन के प्रधान जोगिंदर उगराहां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के एक प्राईवेट अस्पताल में किसान नेता उगराहां को दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वह 2 दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन हैं। साथ ही डाक्टरों के अनुसार 17 मार्च को जोगिंद्र सिंह उगराहां को फेफड़ों में इन्फैक्शन की शिकायत के चैकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका कोविड टैस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कौन हैं जोगिंदर उगराहां
जोगिंदर उगराहां भारतीय किसान यूनियन उगराहां के प्रमुख हैं। उगराहां का संबंध पंजाब के संगरूर जिले के शहर सुनाम के साथ है। उनका पालन पोषण पूर्ण रूप से एक किसानी परिवार में हुआ। जोगिन्द्र सिंह भारतीय सेना में सेवामुक्त होने के बाद किसानी की तरफ आ गए और साल 2002 में उन्होंने भारतीय किसान यूनियन उगराहां का गठन किया और तब से लेकर अब तक लगातार वह किसानी मुद्दों पर संघर्ष करते आ रहे हैं।