Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी देंगे 18.23 करोड़ रुपये का दान, जानिए किसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, आइएएनएस। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने 6 मार्च 2021 को अपना ट्वीट नीलामी कि लिए रखा था। फिलहाल अब यह नीलामी प्रक्रिया खत्म हो गई है। ट्वीटर के सीईओ ने ट्वीट करके खुद इसका ऐलान किया है। इस ट्वीट से जैक डॉर्सी को रिकॉर्ड कमाई हुई थी। ऐसे में ट्वीटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट से हुई कमाई को दान करने का निर्णय लिया है। यह एक बिटकॉइन चैरिटी होगी।

 

ट्वीट से हुआ रिकॉर्ड कमाई 

जैक डॉर्सी की तरफ से नीलीमी के करीब 2.5 मिलियन डॉलर (18.25 करोड़ रुपये) को अफ्रीका को दान करेंगे। इस दान की रकम से अफ्रीका महाद्वीप के देश के गरीब परिवारों की मदद की जाएगी। बता दें कि जैक डॉर्सी ने अपने और ट्वीटर इतिहास के पहले ट्वीट को बिटकॉइन में ही नीलामी के लिए रखा था, जिसे आज से 15 साल पहले ट्वीट किया था। Twitter के पहले ट्वीट के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली गई थी।

2006 में किया गया था Twitter के इतिहास का ट्वीट 

इस ट्वीट को 22 मार्च 2006 को लिखा गया था, जिसे अब क्रिप्टोकरेंसी के रुप में बेचा गया। जैक डॉर्सी ने पहले ट्वीट में लिखा था कि “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर” इसी ट्वीट के लिए डॉर्सी की तरह से ऑनलाइन बोली लगाई गई है। जैक डॉर्सी अपने पहले ट्वीट को यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर एक वेबसाइट पर बेच रहे हैं। यह वेबसाइट ट्वीट को नॉन-फंजिबल टोकन्स (एनएफटी) के तरह सेल करती है। जैक डॉर्सी ने इसे लेकर ट्वीट किया है, जहां वेबसाइट का लिंक शेयर किया गया है। इस लिंक पर जाकर कोई भी ट्वीट खरीदारी के लिए बोली लगा सकता है। यह ट्वीट का एक डिजिटल सर्टिफिकेट है। इस सर्टिफिकेट पर जैक डॉर्सी का साइन भी होगा। ट्वीट खरीदने वाले को एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।