Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

नवजात बच्चे चुराकर नि:संतानों से मुंहमांगी कीमत वसूलता था यह चोर गिरोह, दाई और दंपति समेत 7 गिरफ्तार

इंदौर: आर्थिक राजधानी इंदौर में एसटीएफ ने निजी अस्पतालों और क्लीनिक से बच्चा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह गोरखधंधा कई सालों से चल रहा था। बच्चा चोर गिरोह अस्पतालों से बच्चा चुरा कर नि:संतान दंपतियों को मुंह मांगे दामों पर बेच दिया करते थे। इस मामले में एसटीएफ टीम ने एक दाई और दंपति समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के तार इंदौर, देवास और ग्वालियर से जुड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक, बच्चों के हितों में काम करने वाली गैर सरकारी संस्था चाइल्ड लाइन को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली थी कि इंदौर में एक दाई लीलाबाई और देवास का एक दंपति पुष्पा और प्रभुदयाल बच्चों को चुरा कर नि:संतान दंपतियों को लाखों रुपए में बेचते हैं। मामले की शिकायत भोपाल की सामाजिक संस्था, जनसमस्या समाधान समिति ने एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार को भेजी। इसके बाद जांच के लिए मामला एसटीएफ इंदौर को सौंपा गया। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने दाई, दंपति और अन्य 7 को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरु कर दी है।

एसटीएफ की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मामले में आरोपी इंदौर निवासी दाई लीलाबाई और देवास में रहने वाले उसके दो सहयोगियों-पुष्पा और प्रभुदयाल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रतलाम से भी एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने इस गिरोह से दो बच्चे भी बरामद किए हैं। एक बच्चा रतलाम के रिटायर्ड इंजीनियर एमपीईबी के यहां से मिला है। जहां एक इंजीनियर ने 13 साल पहले बच्चे को इंदौर के यश अस्पताल से खरीदा था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।