ग्वालियर: ग्वालियर शहर में रविवार को कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। घटना फूलबाग चौराहे पर देखने को मिली जहां बीते एक महीने से कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर असामाजिक तत्वों पर ने हमला कर धरने पर बैठे किसानों के बैनर फाड़े और तोड़फोड़ की।
जनाकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और रोड पर जाम लगा दिया। धरने पर बैठे लोगों पर करीब 20 से 25 लोगों ने हमला किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।
धरने पर बैठे लोगों पर हमला
किसान आंदोलन को 65 दिन से ज्यादा हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों में इस आंदोलन को लेकर कई घटनाक्रम हुए, जो देश के लिए दुख की बात है। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ऐसा लगा कि शायद आंदोलन कमजोर हो गया है, पर एक के बाद एक गाजीपुर बॉर्डर पर 28 जनवरी और सिंघु बॉर्डर पर 29 जनवरी को असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर हमला किया गया।