#Ramgarh सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया नुक्कड़ नाटक
तंबाकू नियंत्रण एवं इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया
रामगढ़: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत तेलियातु, मसमोहना, डुडगी, हेहल, पालू एवं टोकीसूद, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत होन्हे एवं बोगासोरी, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत कुम्हरदगा, तिरला, सोसोकला एवं धमनाटाँड, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत पुण्डी, बोगाहारा, मनुवा एवं फुलसराय, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मायल एवं लारीकला,
रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत दोहाकातु एवं वनखेता में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।