Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

राजगढ़: राजस्थान के टोंक में मंगलवार रात को हुए एक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रहने वाले एक परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में शिकार हुए लोग राजस्थान के शेखावाटी में स्थित खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं की जीप को ट्राले ने टक्कर मार दी। परिवार राजगढ़ जिला के तहत आने वाले जीरापुर गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग जीप में सवार होकर मंगलवार रात को करीब नौ बजे खाटूश्यामजी के दर्शन कर घर को लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में टोंक नामक स्थान पर एक ट्राले ने जीप की पीछे से टक्कर मार दी, जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा पेश आया।

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद ट्राले का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सीएम ने जताया शोक

वहीं, इस दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में हमारे राजगढ़ के एक ही परिवार के कई भाई बहनों के असामयिक निधन का समाचार अत्यधिक दुःखद है।  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वहीं, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।