Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रामगढ़ जिला हॉकी एसोसिएशन की बैठक में कमेटी का हुआ गठन, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बने मुख्य संरक्षक

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड के सोढ़ स्थित मोटल राजलक्ष्मी के सभागार में रविवार को रामगढ़ जिला हॉकी एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं कमेटी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हॉकी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, प्रदेश सचिव विजय शंकर सिंह उपस्थित हुए।

इस दौरान रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें हॉकी के प्रति जागरूक करने और प्रखंडस्तरीय टीम गठित कर उसे जिलास्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी दिलाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके लिए जिला हॉकी कमेटी का भी गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को मुख्य संरक्षक, सीडी सिंह को अध्यक्ष, पूरन चंद राम को वरीय उपाध्यक्ष, शैलेश शर्मा, राकेश मिश्रा, शशि पांडेय, मो. कमरूद्दीन, तुलेश्वर चौधरी, सहदेव मांझी एवं गंगेश्वर मिश्रा को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता को सचिव, बहुरा टाना भगत, सुदीप, सिधू, चंद्रशेखर करमाली, संजय सोनकर, सुनील मुंडा, सोनू करमाली व अजय कुमार को सहसचिव, धर्मनाथ महतो को कोषाध्यक्ष एवं संजीव कुमार को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया।

इसके अलावा गौरीशंकर दांगी, जयविजय प्रजापति, ललित लकड़ा, शिवलाल महतो, कंचन दास, लालटू चंद्र पोद्दार, संतोष महतो, मनोज बारा, सुमित कुमार को सक्रिय सदस्य चुना गया। इससे पूर्व सीडी सिंह ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सीडी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सुखसागर सिंह ने किया।

इस बैठक में रामगढ़, पतरातू, मांडू, दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड से कई प्रतिनिधि शामिल हुए।