Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Rajrappa वैष्णवी लेबर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक आयोजित

चितरपुर स्थित प्रखंड मुख्यालय के सभागार में वैष्णवी लेबर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों की मांग को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें चितरपुर बीडीओ सह प्रभारी सीओ उदय कुमार, सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन की ओर से स्टॉफ ऑफिसर (कार्मिक) एसके गोस्वामी व क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी चंद्रभूषण त्यागी तथा वैष्णवी कोल ब्लॉक इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष मो. आजम खान, वैष्णवी लेबर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद सोरेन और सचिव राजू मुंडा शामिल थे।

इस दौरान एसोसिएशन द्वारा मशीन के बजाय हैंडलोडिंग के जरिए आरओएम कोयले का उठाव कराने और रिजेक्ट व स्लरी लोडिंग में एसोसिएशन से जुड़े ग्रामीणों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें सीसीएल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि एसोसिएशन के लोगों को शामिल करना डीओ होल्डरों के हाथों में है। इसपर सीसीएल प्रबंधन का कोई रोल नहीं है। वहीं हैंडलोडिंग का मामला मुख्यालय से जुड़ा हुआ है। इसपर बीडीओ द्वारा सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन को अनुशंसा पत्र भेजने पर सहमति बनी।

बैठक में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता मोनिका बास्की, प्रखंड के नाजीर योगेश कुमार गुप्ता, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ब्रह्मानंद पाठक, ग्राम पंचायत के पर्यवेक्षक सुमित कुमार, एसोसिएशन की सुनीता देवी, मिसीला देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।