Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

MP में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन, जानिए आप कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु हो गया है। राज्य के 51 जिलों में वैक्सीन लगाने की तैयारी हो चुकी है। हर जिले में 3-3 पॉइंट बनाये गए हैं। हर जिले मुख्यालय में कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सभी को ट्रेन कर दिया गया है। भोपाल में 3 तारिख को ट्रायल हो चुका है। पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगा। सैकंड फेस में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

आज देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी कोविड वैक्सीन इंजेक्शन का ट्रायल हुआ शुरू हो गया है। इंदौर में  कलेक्टर मनीष सिंह ने इंजेक्शन लगवाकर किया ट्रायल शुरू किया। उन्होंने शासकीय अस्पताल सेठ हुकमचंद हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन इंजेक्शन का ट्रायल किया।

वहीं ग्वालियर में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन आज सुबह 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज में शुरु हुआ। इसका अवलोकन संभागायुक्त आशीष सक्सेना मेडिकल कॉलेज ने किया। ग्वालियर के तीन अस्पतालों में जयारोग्य अस्पताल के टीवी वार्ड, सामुदायिक केंद्र भितरवार और रतन ज्योति अस्पताल में यह dry-run शुरु हुआ।वहीं भोपाल में 3 तारीख को यह ड्राईरन शुरू हो चुका है।

भोपाल में गोविंदपुरा, गांधीनगर और एल एन मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन शुरू हुआ। डमी वैक्सीनेशन करके व्यवस्थाओं को परखा गया। गोविंदपुरा सीएससी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी वैक्सीनेशन ड्राय रन को देखने पहुंचे थे।