Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

पतरातू में कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग हुआ सम्पन्न

सफल कराटेकरो का बेल्ट ग्रेड बढ़ाया गया

पतरातू : मॉडर्न मार्शल आर्ट कराटे ड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोशुकुरियो कराटे ड़ो फेडरेशन के तत्वावधान में आज एक दिवसीय मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण शिविर सह बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पतरातू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, जिला पार्षद डॉली देवी एवं पतरातू थाना प्रभारी भरत पासवान ए एस आई शाबिर हुसैन, किशोर महतो , सुजीत पटेल उपस्थित हुए। प्रशिक्षण शिविर में आए रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्र पतरातू, भुरकुंडा, सौंदा, उरीमारी , जिंदल, रसदा , डीजल कॉलोनी के लगभग 80 कराटेकारो ने भाग लिया।

जिन्हें सेंसी विकास पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन ने कराटेकरो को किहाँन , बेसिक, कांता एवं कुमिते फाइट का विशेष प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के अंत मे चयनित कराटे कारो का 04 घण्टे कड़ा बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया । इस मौके पर जूनियर टाइगर ली पांचवी डॉन विशेष तौर पर उपस्थित थे । जिसमें सफल कराटेकरो का बेल्ट ग्रेड बढ़ाया गया।

सफल कराटेकारो में ब्राउन बेल्ट प्रथम क्यू पाने वालों में राजश्री प्रजापति, ब्राउन बेल्ट सेकेंड क्यू में सिद्धार्थ प्रसाद , ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू में दक्क्ष मोहन मिश्रा,एवं ब्लू बेल्ट में निकित एक्का व ग्रीन बेल्ट पाने वालों में शुभम पाठक एवं आयुष घोष अंकन रॉय तथा ऑरेंज बेल्ट में अयाना घोष, येलो बेल्ट पाने वालों में निहारिका भारती, सौरव नारायण यादव,पीयूष कुमार,कनिष्क कश्यप शामिल हैं।

सभी बेल्ट प्राप्त करने वाले कराटेकारो को बेल्ट प्राप्त करने पर बेल्ट देकर बधाई देने वालो में किशोर कुमार महतो, सुजीत पटेल राधे मोहन मिश्रा, राधिका संजय घोष , बसंत ठाकुर,मनीष कुणाल,राजेन्द्र कुमार,गुरुदास रॉय, मंजू खत्री, रुम्पा महारानी, ज्योतिका रानी घोष, मंजू देवी बचु महतो सहित दर्जनों अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।