रामगढ़ :-रामगढ़ के रांची रोड हिरक नगर में बंधन बैंक का पांचवा यूनिट शाखा का उद्घाटन रामगढ़ के थाना प्रभारी विद्याशंकर ने फीता काटकर और दीप जलाकर बैंक के यूनिट का उद्घाटन किया ।
थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि यह बैंक की पांचवी यूनिट शाखा है बंधन बैंक छोटे-छोटे समूहों को लोन देती है जो कि पचीस हज़ार से लेकर तीन लाख तक लोन देती है गरीब जनता इस लोन को लेकर स्वावलंबन और स्वरोजगार की ओर बढ़ती है यह बैंक का अच्छा प्रयास है जहां तक की सुरक्षा की बात है तो हम लोग प्रदान करेंगे यह एक बैंक की अच्छी पहल है।
मौके पर बंधन बैंक की तरफ से एडीएम अमित कुमार , एम प्रकाश महापात्रा,मिलन बिसतु उपस्थित थे ।।