Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

चतरा (झारखंड) : चतरा पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। इधर जिले के अति नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर- कुंदा पथ पर स्थित भंगिया गांव से आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक दुर्दांत उग्रवादी तथा झारखंड सरकार द्वारा घोषित पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि टीएसपीसी सब जोनल कमांडर की गिरफ्तारी एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में यह सफलता हासिल की गई।_

दूसरी और चतरा एसपी ऋषभ झा ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर दो राइफल समेत पांच जिंदा कारतूस भी उसके पास से बरामद कर लिए गए।

एसपी ने आगे बताया कि चतरा के अलावे पलामू तथा लातेहार समेत अन्य जिलों के थानों में भी इस पर कई दुर्दांत मामले दर्ज है। वहीं पुलिस इस उग्रवादी की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है।