Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रजरप्पा मंदिर परिसर में गंगा महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सांसद-विधायक सहित जिले के सभी अधिकारी हुए शामिल

रजरप्पा: नमामि गंगे योजना अंतर्गत दो दिवसीय गंगा महोत्सव के तहत मंगलवार की शाम सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, विधायक ममता देवी, रामगढ़ डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, एसी जुगनू मिंज, एसडीओ कीर्ति श्री मुख्य रूप से शामिल हुए।

इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने उपस्थित लोगों को जल स्रोतों के स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई। तत्पश्चात सांसद जयंत सिन्हा एवं विधायक ममता देवी सहित जिले के अधिकारियों ने दीप जलाया और भैरवी नदी के तट पर गंगा आरती की। इससे पूर्व अतिथियों ने रजरप्पा मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।

तत्पश्चात आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाए गए आकर्षक रंगोली का अवलोकन भी किया। गंगा महोत्सव को लेकर भैरवी नदी के तट को दीपों के माध्यम से सजाया गया था और जगह-जगह आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी। कार्यक्रम के अंत में सांसद एवं विधायक मां छिन्नमस्तिके की संध्या आरती में भी शामिल हुए और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर चितरपुर बीडीओ सह प्रभारी सीओ उदय कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, राजेंद्र कुशवाहा, भुचूंगडीह मुखिया प्रभा देवी, कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर पटवा, राजेंद्रनाथ चौधरी, हाजी अख्तर आजाद, जगेश्वर महतो नागवंशी, बजरंग महतो, सुधीर मंगलेश, पवन महतो, कमलेश महतो सहित मंदिर न्यास समिति के लोग उपस्थित थे।