जमशेदपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने 24 घंटों के भीतर एक बड़े चोरी के कांड का खुलासा कर दिया है, घटना में चोरी हुए सभी सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है साथ ही इसमें शामिल तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है,
जिसमे एक नाबालिक भी शामिल है.गौरतलब हो की रविवार के दिन दोपहर आज़ादनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैदर इक़बाल अपने पुरे परिवार के साथ घर से दोपहर के वक्त निकले और निजी कार्य से साकची चले गए और इसी मौके का फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर के छत के रस्ते घर में प्रवेश कर घर में रखे जेवरात, लैपटॉप,मोबाइल व कई अन्य सामानों की चोरी कर ली, कुल मिलकर चोरों ने यहाँ तीस लाख से ऊपर के सामानों पर अपना हाथ साफ किया था, पुलिस ने घटने की जाँच के लिए विशेष टीम का गठन किया और टीम ने जाँच कर आजादनगर थाना क्षेत्र के शेख आरमान एवं समीर को गिरफ्तार कर लिया, इनके साथ एक नाबालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा है, पुलिस ने चोरी हुए सभी सामानों को इनके पास से बरामद कर लिया है