दुलमी प्रखंड के नवयुवक क्लब होहद द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डे नाईट किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक ममता देवी उपस्थिति हुई जिनका कमेटी के लोगो ने बैड बाजे से किया स्वागत।
मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि गांवो में भी प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे सही पड़ाव पर लाने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट को करवा कर नवयुवक क्लब होहद के सदस्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काफी अच्छा प्रयास किए हैं फाइनल मैच कथारा बनाम ओरमांझी के बीच खेला गया। जिसमें कथारा कि टीम विजयी रही।
मौके पर समाजसेवी करदीप महतो, उमाशंकर महतो, निकेश कुमार, विक्रम महतो, ललित कुमार, प्रेमचंद महतो, राजू कुमार, राजकुमार महतो, सुमित कुमार, महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे ।