Ramgarh शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारों के साथ रामगढ़ के सड़क पर निकला देश प्रेमियों का टोला
शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
रामगढ़ : वीर भगत सिंह अमर रहे के नारों के साथ रामगढ़ के सड़क पर निकला देश प्रेमियों का टोला। हिंदू रक्षा दल रामगढ़ के संस्थापक दीपक मिश्रा और दुर्गा वाहिनी सेना प्रमुख अनामिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुभाष चौक पर शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
इन लोगों की अगुवाई में दर्जनों की तादाद में युवा रामगढ़ शहर के सड़क पर भ्रमण करते हुए देशभक्त शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे जहां यह टोला सभा में तब्दील हो गया और वहां मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।