रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपनी करो ना जांच करा सकते हैं।
4 सितंबर को रामगढ़ जिला अंतर्गत विशेष कोरोना जांच शिविर हेतु स्थान इस प्रकार हैं।
मांडू प्रखंड अंतर्गत एच एस सी रतवे, पतरातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन देवरिया एव सीएचसी पतरातू, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बोरोबिंग, गोला प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला, एचएससी खोखा, पंचायत भवन हप्पू, दुलमी प्रखंड अंतर्गत अपग्रेडेड मिडल स्कूल (उर्दू) जरियो, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सदर अस्पताल छत्तरमांडू एवं सीसीए अस्पताल नईसराय में जाकर अपना कोरोना जांच करा सकते है।