Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Chatra बस स्टैंड बन गया पर भू मालिकों को नही मिली मुआवजा राशि

दस वर्षों से समाहरणालय का चक्कर लगा रहे वृद्ध दम्पति 2 एकड़ 32 डिसमिल जमीन गई है लाचार बित्तन पासवान का

चतरा : चतरा देवरिया बस स्टेंड का निर्माण हुवे 10 वर्ष बीत गए। परन्तु बस स्टैंड निर्माण में जिनकी जमीन गई उन्हें अब तक मुआवजा का भुगतान नहीं मिल सका। ऐसे में कई भू स्वामी बीते 10 वर्षों से समाहरणालय का चक्कर काट रहे हैं परन्तु उन्हें मुआवजा देने के बजाय आज कल कहकर दौड़ाया जा रहा है।

इन्ही लोगों में एक हैं देवरिया निवासी बित्तन पासवान। इनकि 2 एकड़ 32 डिसमिल जमीन बस स्टैंड में गई है। भूमि अधिग्रहण किये जाने के बाद से लेकर अब तक (10 वर्षों ) से उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। काफी वृद्ध हो चुके हैं दम्पति ऐसे में इनको चलने फिरने में भी काफी कठिनाई होती है।परन्तु मुआवजा के आस में ये किसी तरह कार्यालय पहुँच जा रहे हैं।

दस वर्षों से समाहरणालय का चक्कर लगा रहे है मगर नही मिला राशि : बित्तन पासवान

बित्तन पासवान कहते है कि जब भूमि लिया जा रहा था तब उपायुक्त ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मुआवजा राशि दे दी जाएगी। परन्तु दस वर्ष बीत जाने के बाद भी राशि नहीं मिली। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द हमे मुआवजा राशि मुहैया कराए।

चार से पांच महीना के अंदर मुआवजा का भुगतान कर दिया जाएगा : भू अर्जन पदाधिकारी

जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो ने बताया कि मुआवजा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उपायुक्त के आदेश के बाद एक दो दिन में धारा 11 प्रकाशित करवाया जाएगा। जिन्हें शिकायत होगी वे 2 माह के भीतर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चार से पांच महीना के अंदर मुआवजा का भुगतान कर दिया जाएगा।