Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। HMD Global ने पिछले दिनों ही अपने अप​कमिंग प्रोडक्ट को लेकर खुलासा किया था और जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में 4 जून यानि आज Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को लॉन्च करेगी। यह स्मार्ट टीवी भारतीय मार्केट में एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगा और Flipkart पर इसका पेज भी लाइव किया जा चुका है। जहां इस टीवी के कई फीचर्स की जानकारी भी शामिल है। वैसे बता दें कि Flipkart पर Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को लेकर इसी साल मार्च में एक टीजर जारी किया गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते इसके लॉन्च को टाल दिया गया। वहीं आज यह टीवी आधिकारिक तौर पर बाजार में दस्तक देगा।

Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल की संभावित कीमत

Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल की कीमत लेकर वैसे कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है और इसकी सही कीमत जानने के लिए यूजर्स को लॉन्च का इंतजार करना होगा। लेकिन सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी इस टीवी को भारत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक्स की मानें तो यह काफी हद तक कंपनी के 55 इंच मॉडल के समान ही होगा। इसे एंड्राइड 9.0 ओएस पर पेश किया जाएगा और यह अल्ट्रा स्लिम बेजेल्स के साथ आएगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइड कलर gamut के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया जाएगा और यूजर्स को बिल्ट इन क्रोमकास्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसे quad-core प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और 2.25GB रैम दी जाएगी। Nokia Smart TV 43 मॉडल में यूजर्स को डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ दो 12W स्पीकर्स ऑबोर्ड मिलेंगे।