Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

रामगढ में मौसम का बदला मिजाज तेज हवाओ और बादल गर्जन के साथ जोरदार हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम में तेजी से बदलाव के साथ गर्मी में इजाफा होगा

Ramgarh:झारखंड के रामगढ में मौसम का बदला मिजाज तेज हवाओ और बादल गर्जन के साथ जोरदार हो रही है बारिश। देर रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगो की मुश्किलें बढ़ाई , जनजीवन हुआ प्रभावित । इस बारिश से दिन में ही अंधेरा और बारिश की मौसम जैसा नज़ारा हो गया है

हालात यह हो गयी है कि ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे।

बारिश की वजह से परेशान स्थानीय लोगों ने बताया की रात से ही बारिश हो रही है अभी इस वक्त 9:30 से 10 बज रहा है लेकिन शाम 7:00 बजे जैसा लग रहा है हम जिस एरिया में रहते हैं वहां कोयला का व्यापर क्षेत्र है इस बारिश से बहुत नुकसान हुआ सब काम बैठ चुका है रात भर से बरसात बारिश हो रही है पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

आसमान में छाए बादल आखिरकार बरस ही पड़े, रामगढ़ कई इलाकों में बारिश के चलते घना अंधेरा छाया हुआ है, सुबह में ही रात का माहौल दिखा वहीं झारखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है । रामगढ़ में देर रात से बारिश हो रही है बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क पर पानी भर गया जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे पूर्व शुक्रवार की रात में हुई बारिश के कारण सड़क पर पहले से ही पानी भरा हुआ था और शनिवार को बारिश होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम में तेजी से बदलाव होगा और गर्मी में इजाफा होगा मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम बदलने लगेगा अनुमान है कि 18 – 19 मार्च तक दिल्ली सहित उत्तरी भारत का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा । वही दिन में धूप खिलने से गर्म हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 17 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव आएगा और मार्च के आखिर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जबकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक यह 35 डिग्री पार कर जाएगा, अप्रैल में ही 40 डिग्री सेल्सियस तक भी छू सकता है । बताया जा रहा है कि इस साल गर्मी के मौसम में तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा । मई महीने के अंत तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है ।

nanhe kadam hide