Logo
ब्रेकिंग
माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब Supreme court का आदेश बेसमेंट (basement) में सिर्फ हो पार्किंग l क्या होता है इसका पालन?

Ramgarh समाज के सच्चे सेवक थे स्व कार्तिक महथा : सुनीता चौधरी

Ramgarh:गोला प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी स्व. कार्तिक महथा के 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राँची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और समाजसेवी सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू जिला उपाध्यक्ष दिनेश महतो , सीपीआई नेता मंगल सिंह ओहदार , सोसो मुखिया बजरंग महथा , आजसू प्रखंड सचिव नित्यानंद महतो उपस्थित थे ।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की स्व. कार्तिक महथा समाज के सच्चे सेवक थे । उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं । उनका सोच था की लड़कियां शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बने इसलिए ही किसान हाई स्कूल का नीव रखे थे । वे हमेशा समाज में फैले व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास करते रहे । इस दौरान अतिथियों का स्वागत स्मारक समिति के अध्यक्ष रूपेश महथा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया। मौके स्मारक समिति के अध्यक्ष रूपेश महथा ,पूर्व उपप्रमुख भागीरथ महतो ,पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी , जगत महतो , संध्या देवी , निहार रंजन , महावीर महथा ,सकुल महथा , कुलदीप महथा , पूरन महली , गोगेनचन्द्र झा , दीपक कुमार , सुरेंद्र महतो , डब्लू महतो , कैलाश महतो , आशीष कुमार , शशि महतो , मकरदयाल महथा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।