Ramgarh राज्य में गहराते बिजली के संकट पर मैं ठोस निर्णय लूंगा : मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पैतृक गांव नेमरा पहुंचे
News lens:झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे।मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव में बाहा पूजा को लेकर सपरिवार पहुंचे थे। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन भी शामिल थे। इस क्रम में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी के साथ पड़ोसी गांव के भी लोग उपस्थित थे। सभी लोगो ने अपनी विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया एवम इससे संबंधित कई आवेदन भी उनके हाथों में सौंपा। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं सपरिवार अपने पैतृक गांव बाहा पूजा को लेकर आया हूं क्योंकि पार्टी सुप्रीमो गुरुजी के राज्यसभा का नामांकन था इसलिए थोड़ी देर हुई है ।
राज्य में गहराते बिजली के संकट पर मैं ठोस निर्णय लूंगा : मुख्यमंत्री
सात जिलों में गहराते बिजली के संकट जैसे प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 5000 करोड़ रुपया राज्य सरकार के ऊपर डीबीसी का बकाया है लेकिन दूसरे राज्यों में यह बकाया राशि 4 गुना से 5 गुना भी है लेकिन उनकी बिजली नहीं काटी जा रही है इस विषय पर मैं अपने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर ठोस निर्णय लूंगा