Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार

72 घंटे में सुधारे बिजली नही तो होगा आंदोलन:धनंजय कुमार पुटूस

बिजली नही तो बिल नही:धनंजय कुमार पुटूस

Ramgarh:जिले मे भारी बिजली कटौती से आम लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बिजली कटौती में सुधार को ले प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कड़ा रुख अपनाते हुए आज विद्युत कार्यपालक अभियंता के के माध्यम से झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक को एक ज्ञापन सौप 72 घण्टे में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया है।सुधार नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही है।

दिए ज्ञापन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की झारखंड विद्युत वितरण निगम पर अपने 5000 करोड़ के बकाया को लेकर डीवीसीअपने कमांड क्षेत्र के जिलों में 18 घंटे की विद्युत कटौती कर रहा है।

रामगढ़ भी डीवीसी के कमांड क्षेत्र में आता है व रामगढ़ के लोगों को भी 18 घंटे की विद्युत कटौती झेलनी पड़ रही है।
इससे क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई महाशय सवाल यह उठता है की इस परेशानी के लिए दोषी कौन है?
आम उपभोक्ता अपना विद्युत बिल नियमित रूप से आपके कार्यालय में जमा कराता है ₹5000 बकाया होने पर भी आप का विभाग आम उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट देता है यहां यह भी सवाल खड़ा है कि उपभोक्ताओं द्वारा दिया जाने वाला पैसा जाता कहाँ है?

आपका विभाग क्यों नहीं नियमित रूप से डीवीसी को भुगतान करता है जाहिर है की बकाया है तो दवाव डालने के लिए डीवीसी कटौती करेगा।

लेकिन इसका खामियाजा एक शरीफ आम उपभोक्ता उठाए जो नियमित रूप से विद्युत बिल का भुगतान करता है महाशय यह स्थिति ना काबिले बर्दाश्त है।
हम आपके निगम को विद्युत बिल देते हैं तो हमें निर्बाध विद्युत आपूर्ति चाहिए आपके और दामोदर घाटी निगम के बीच क्या मामला है इससे आम उपभोक्ताओं को कोई लेना-देना नहीं है।

इस संबंध में हमारा तथा हमारी संस्था का यह कहना है की अगर आप विद्युत आपूर्ति करने में विफल है तो आपको विद्युत बिल लेने का कोई अधिकार नहीं है।

अगर 72 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था सामान्य नहीं हुई तो हम आप के कार्यालय पर चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेंगे तथा तथा आपको आम उपभोक्ताओं से विद्युत बिल लेने से रोक देंगे ।
इसके लिए जो भी अव्यवस्था होगी उसका जिम्मेवार झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम होगा।

उपस्थित:- मल्लिका दत्ता, शीतल सिंह,नीतू देवी,रमा मिश्रा,सुमित वर्मा,शोनु कुमार, सिकंदर सोनी आदि