Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

भड़काऊ बयान से भूचाल: CM हेमंत ने कहा जीरो टॉलरेंस, सुरेश चौहान ने पूछा-क्या स्क्रिप्ट पहले पास कराऊं

रांची। भड़काऊ बयानबाजी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां इस पर जीरो टॉलरेंस और जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चौहान ने सरकार से पूछा है कि क्या झारखंड में टीवी शो करने से पहले स्क्रिप्ट पास कराना होगा। सुदर्शन न्यूज के कर्ता-धर्ता ने टि्वटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएमओ और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए लिखा- झारखंड में टीवी शो करना हो तो क्या स्क्रिप्ट पहले पास करवानी होगी? मैंने संवैधानिक अधिकारों के तहत संवैधानिक भाषा में अपना टीवी शो किया है। अभी तो शो चला भी नहीं और आपके ट्विटर चलाने वाले मियां झारखंड पुलिस को जांच के आदेश दे रहे हैं !

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सुुुरेश चौहान को नसीहत देते हुए कहा गया है कि ये झारखंड है और हम झारखंडी। शायद झारखंडियों के बारे में आपको जानकारी कम है। हमने कभी देश तोड़ने वाले अंग्रेज़ों के सामने घुटने नहीं टेके तो आज आपके जैसे समाज तोड़ने वालों को कैसे बर्दाश्त करेंगे महाशय। और अगर आपने संविधान का थोड़ा भी अध्ययन किया होता तो ऐसी ओछि बातें ना कहते।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भड़काऊ बयानबाजी पर जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम हर उस कोशिश या साजिश को नाकाम करेंगे जो अशांति उत्पन्न करेगा। सद्भावना बिगाड़ने वालों के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रकार के भाषण पर संज्ञान लिया है। झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उचित समझे जाने पर कार्रवाई की जा सके। राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बाधित करने का प्रयास करने वाले के लिए जीरो टॉलरेंस होगा। मेरा आग्रह राज्यवासियों से होगा कि आप किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं। उत्तेजना युक्त भाषण न दें। हम गरीबों के जीवन में हर उस कोशिश या साजिश को नाकाम करेंगे जो अशांति उत्पन्न करेगा।

मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा

मुख्यमंत्री को एक वीडियो क्लिप (ट्वीट) के जरिये दिखाया गया है। इसमें राजधानी के एक होटल में एक संप्रदाय के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करते हुए उनका बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई है। इसी पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच का निर्देश पुलिस को दिया है।

nanhe kadam hide