Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

एकजुटता से हीं समाज का विकास संभव: डॉ अमर चौधरी

कुंदरूकलां स्थित सोहराई बरदखुटा टांड़ में हुआ आदिवासी कुड़मी समाज का दो दिवसीय कुड़मालि जुड़वाही कार्यक्रम का आयोजन, उमड़ी भीड़ 

Ramgarh:कुंदरूकलां स्थित सोहराई बरदखुटा टांड़ में शनिवार को आदिबासि कुड़मि समाज का दो दिवसीय कुड़मालि जड़ुआहि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह सात बजे से गांव देउति पूजा, सरना पूजा, मड़इ पूजा कुड़मालि नेगाचारि से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अमर कुमार चौधरी, मुख्य वक्ता बी.बी.एम यूनिवर्सिटी के रिसर्च गाइड डॉ.बी.एन.महतो, विशिष्ट वक्ता आदिबासि कुड़मि समाज के केंद्रीय महासचिव ओमप्रकाश महतो बंसरिआर, बी.बी.एम. महाविद्यालय धनबाद के प्राध्यापक डॉ. राकेश महतो सांखुआर, कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा के केंद्रीय सचिव महादेव महतो डुंगरिआर, केंद्रीय सदस्य दीपक पुनुरिआर, केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल महतो मुतरूआर, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत काछिमा, प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो मुतरूआर, प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश्वर महतो बंसरिआर मौजूद थे।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। इसलिए एकजुट होकर हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। इससे पूर्व अतिथियो के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बेज पहनाकर व गमछा ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश महतो व संचालन शंकरलाल प्रसाद ने किया। मौके पर कुड़मि समाज रामगढ़ जिला के मीडिया प्रभारी जगेश्वर नागबंशी केसरिआर सहित छोटेलाल, दीपक परिहार, चंद्रदेव हिंदीयार, कैलाश कटिहार, जगेश्वर महतो नागवंशी, रामधन महतो, आनंद सागर, सुरेंद्र महतो, निरंजन महतो, जगरनाथ महतो, प्रभु महतो, हीरालाल महतो, चुरामन पटेल, भुनेश्वर महतो, अजय पटेल, खेमन महतो, किशोर महतो, सत्यनारायण महतो, जयनंदन महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।