होली का रंग झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक अम्बा प्रसाद के संग
होली मिलन समारोह में जमकर की मस्ती, नाच गानों के साथ खूब उड़े रंग अबीर-गुलाल
Ramgarh:झारखंड के सबसे कम उम्र की युवा विधायक अम्बा प्रसाद ने होली मिलन समारोह में जमकर की मस्ती, नाच गानों के साथ खूब उड़े रंग अबीर-गुलाल । मौका था रामगढ में साहू समाज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का, जिसमे शहर के सैकड़ो महिला व पुरुष ने विधायक संग खेली होली।
इस मौके पर उन्हीने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ऑल पॉजिटिव वाइब्स ऑल पॉजिटिव एनर्जी प्लेफुलनेस बहुत ज्यादा लोग एक दूसरे के साथ टाइम इंजॉय करते हैं इट्स वेरी कलरफुल फेस्टिवल लाइफ को रंगीन बनाना है सबके साथ मिलकर रहना है ।