Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

राज्यसभा चुनाव पर सियासत गर्म, फुरकान की भी दावेदारी; शिबू सोरेन की उम्मीदवारी तय

रांची। झारखंड में राज्यसभा के लिए खाली हो रही दो सीटों के लिए राजनीति आने वाले दिनों में तेज होगी। निर्दलीय परिमल नाथवाणी और राजद के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के कारण दोनों पद रिक्त हो रहे हैैं। विधानसभा की दलीय स्थिति के मुताबिक एक सीट पर सत्तापक्ष यानी झामुमो, कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी की जीत पक्की है, जबकि दूसरे पद के लिए अतिरिक्त वोटों का जुगाड़ करना होगा। राज्यसभा के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन की दावेदारी पक्की है।

उधर, कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद इरफान अंसारी का नाम उछाला जा सकता है। इसके लिए लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा सीट छोडऩे का हवाला दिया जा रहा है। यह भी चर्चा है कि कांग्रेस के 16 विधायकों समेत हाल ही में शामिल होने वाले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने भी उनके पक्ष में कांग्रेस आलाकमान को पत्र भेजा है। उधर, एक सीट पर जीत के लिए आवश्यक आंकड़े से भाजपा कम मतों के अंतर से दूर है।

भाजपा के विधायकों की संख्या 25 है। कानूनी मामलों में फंसे विधायक ढूलू महतो के वोट पर संशय है। इससे भाजपा का एक वोट कम होगा। भाजपा को जीत हासिल करने के लिए आजसू के दो विधायकों का साथ चाहिए। भाजपा से राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नाम की चर्चा है। राज्यसभा की एक सीट पर जीत के लिए प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए।

कल जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड की दो सीटों पर चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 13 मार्च तक नामांकन दाखिल होंगे। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन पांच बजे मतों की गणना होगी। आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है।

विधानसभा की दलीय स्थिति

  1. झामुमो – 29
  2. भाजपा – 25
  3. कांग्रेस – 16
  4. झाविमो – 03
  5. आजसू – 02
  6. निर्दलीय – 02
  7. राजद – 01
  8. एनसीपी – 01
  9. सीपीआइएमएल-01