Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

फूड सेफ्टी विभाग ने आज रामगढ़ के कई प्रमुख मिठाई दुकानों में सैंपल का किया जांच

Ramgarh:होली त्यौहार के मद्देनजर मिली शिकायत के आलोक पर फूड सेफ्टी विभाग ने आज रामगढ़ के कई प्रमुख मिठाई दुकानों में सैंपल का किया जांच, मौके पर अधिकारी ने बताया कि यह सैंपल स्टेट लेबोरेटरी रांची भेजा जाएगा खराबी पाए जाने पर अभियोजन दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान अभी अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा।

वीओ – रामगढ़ जिले के कई प्रमुख मिठाई प्रतिष्ठानों में आज सुबह से ही सैंपल लेकर जांच करने का अभियान जारी है। यह जांच अभियान होली जैसे बड़े त्यौहार के करीब आने को लेकर किया जा रहा है। फूड एवम सेफ्टी विभाग की अधिकारी ने शहर के कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल को खरीद कर स्टेट फूड लेबोरेटरी रांची जांच के लिए भेजा है। यह अभियान मिली शिकायत के आलोक में किया गया ताकि होली जैसे त्यौहार पर आम लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखते हुए शुद्ध मिठाईयां उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर मिठाइयों के सैंपल पैक करते समय एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह हम लोग होली के पर्व में अभियान चला रहे हैं क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा मिठाई खोवा और पनीर वगैरह की डिमांड बढ़ जाती है तथा बहुत ज्यादा मिलावटी सामानों की शिकायतें भी आ रही थी और बाजार में बहुत ज्यादा मिलावटी सामान है इसलिए हम लोग रूटीन चेकअप में सैंपल कलेक्शन कर रहे हैं, और यह हम लोगों ने मिल्क केक का सैंपल लिया है जिसे स्टेट लेबोरेटरी रांची भेजा जाएगा वहां से फिर रिजल्ट आने पर अगर कोई खराबी पाई जाएगी तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अभी यह दो तीन दिनों तक चलेगा तथा और भी दुकानों के सैंपल लिए जाएंगे.
मौके पर एक मिठाई दुकान के मालिक ने बताया कि आज हमारे दुकान में फूड वाले ऑफिसर आए थे सैंपल लेकर गए हैं उन्होंने सैंपल के तौर पर पेड़ा लिए जो शुद्ध दूध का बना हुआ है उसमें केवल चीनी और खोवा है जो बिल्कुल सही समान है..

nanhe kadam hide