Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सुलझ सकता है नेता प्रतिपक्ष का विवाद, महाधिवक्ता से विधानसभा सचिवालय ने मांगी राय

रांची। बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल की मान्यता को लेकर सदन में चल रहे गतिरोध के बीच विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता से इस बाबत कानूनी सलाह मांगी है। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए विधानसभा सचिवालय ने महाधिवक्ता से आग्रह किया है कि इस बाबत मंतव्य से अवगत कराएं। इसके बाद ही पूरे मसले पर आगे निर्णय किया जाएगा।

बताते चलें कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा का विलय भाजपा में किया है। भाजपा ने विधानसभा सचिवालय को इस बाबत सूचित किया है कि मरांडी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। इससे इतर झाविमो के दूसरे धड़े ने कांग्रेस में विलय की सूचना दी है। विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के संदर्भ में कांग्रेस ने सूचित किया है कि दोनों विधायक दल में शामिल हो चुके हैैं।

उधर विधानसभा सचिवालय ने दोनों धड़े के दावे पर कोई निर्णय नहीं करते हुए इन्हें झारखंड विकास मोर्चा का ही विधायक माना है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग को भी सूचित करते हुए कहा है कि बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की सदन में झारखंड विकास मोर्चा के विधायक हैैं।

सदन को बाधित कर रहे भाजपा विधायक

नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तमाम कानूनी पहलुओं की जांच के बाद फैसला लेने का निर्णय किया है। इसपर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा लगातार इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है। मंगलवार को स्पीकर ने इसका हल निकालने की पहल की। उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाया, लेकिन इसमें समाधान नहीं निकल पाया। बुधवार को सदन में बंधु तिर्की ने इस बाबत सवाल भी दागा। बाबूलाल मरांडी को मान्यता नहीं मिलने तक सदन की कार्यवाही बाधित रहने के आसार हैैं।

स्पीकर बोले, नियम से चलता है आसन

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पूरे मामले पर कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर फैसला लेने की बात लगातार कर रहे हैैं। बुधवार को भी उन्होंने सदन में यही दोहराया। कहा कि आसन नियम से चलता है, दबाव मत दीजिए। सारी बातें प्रक्रियागत है और कार्रवाई भी चल रही है।