Logo
ब्रेकिंग
Bjp प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन में विधायक सरयू राय के विरुद्ध गोलबंद हूआ झारखंड वैश्य समाज l हजारीबाग लोकसभा इंडिया प्रत्याशी जेपी पटेल ने किया मां छिनमस्तिका की पूजा अर्चना l गांजा तस्कर के साथ मोटासाइकिल चोर को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन... *हमारा लक्ष्य विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा* आखिर कैसे हुई पुलिस हाजत में अनिकेत की मौ' त? नव विवाहित पति पत्नी का कुएं में मिला शव l Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के टेक्निकल मास्टर क्लास का रामगढ़ में आयोजन | रामगढ़ में हजारीबाग डीआईजी की पुलिस टीम पर कोयला तस्करों का हमला l ACB के हत्थे चढ़ा SI मनीष कुमार, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगा 15 हजार

राज्यसभा चुनाव पर सियासत तेज, फुरकान की भी दावेदारी; शिबू सोरेन की उम्मीदवारी तय

रांची। झारखंड में राज्यसभा के लिए खाली हो रही दो सीटों के लिए राजनीति आने वाले दिनों में तेज होगी। निर्दलीय परिमल नाथवाणी और राजद के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के कारण दोनों पद रिक्त हो रहे हैैं। विधानसभा की दलीय स्थिति के मुताबिक एक सीट पर सत्तापक्ष यानी झामुमो, कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी की जीत पक्की है, जबकि दूसरे पद के लिए अतिरिक्त वोटों का जुगाड़ करना होगा। राज्यसभा के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन की दावेदारी पक्की है।

उधर, कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद इरफान अंसारी का नाम उछाला जा सकता है। इसके लिए लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा सीट छोडऩे का हवाला दिया जा रहा है। यह भी चर्चा है कि कांग्रेस के 16 विधायकों समेत हाल ही में शामिल होने वाले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने भी उनके पक्ष में कांग्रेस आलाकमान को पत्र भेजा है। उधर, एक सीट पर जीत के लिए आवश्यक आंकड़े से भाजपा कम मतों के अंतर से दूर है।

भाजपा के विधायकों की संख्या 25 है। कानूनी मामलों में फंसे विधायक ढूलू महतो के वोट पर संशय है। इससे भाजपा का एक वोट कम होगा। भाजपा को जीत हासिल करने के लिए आजसू के दो विधायकों का साथ चाहिए। भाजपा से राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नाम की चर्चा है। राज्यसभा की एक सीट पर जीत के लिए प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए।

कल जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड की दो सीटों पर चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 13 मार्च तक नामांकन दाखिल होंगे। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन पांच बजे मतों की गणना होगी। आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है।

विधानसभा की दलीय स्थिति

  1. झामुमो – 29
  2. भाजपा – 25
  3. कांग्रेस – 16
  4. झाविमो – 03
  5. आजसू – 02
  6. निर्दलीय – 02
  7. राजद – 01
  8. एनसीपी – 01
  9. सीपीआइएमएल-01