छत का प्लास्टर टूट कर गिरा, बाल बाल बची वृद्ध महिला
Ramgarh:बड़कीपोना स्थित कतारी टोला में बुधवार को एक जर्जर हो चुके छत का प्लास्टर टूटकर गिर पड़ा। इससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गया। क्योंकि इस घटना के दौरान जब प्लास्टर टूट कर जमीन पर गिरा उस समय उसके नीचे एक वृद्ध महिला धनपति देवी 70 वर्ष खड़ी थी। लेकिन प्लास्टर का टुकड़ा उसके पैरों के पास धड़ाम से गिर पड़ा। जिससे वृद्ध महिला मामूली रूप से घायल हो गई हैं।
इस बाबत उन्होंने बताया कि मैं घर मे कुछ काम कर रही थी इसी दौरान अचानक प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे मुझे हल्की चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे समाजसेवी रिंकू कुमार ने कहा कि महिला घर मे अकेली रहती है। घर भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस बाबत उन्होंने चितरपुर बीडीओ से भुक्तभोगी महिला को पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग किया है।