क्या IPL पर है कोरोना वायरस का खतरा? BCCI अध्यक्ष गांगुली और चीफ पटेल ने किया साफ
चीन से फैले कोरोना वायरस का असर खेलों पर भी पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। इस खबर के फैलने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चीफ बृजेश पटेल ने इन अफवाहों को निराधार बताया है।
आईपीएल सीजन 13 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 24 मई को होगा। पटेल और बीसीसीआई अध्यक्ष ने मंगलवार को घातक कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण आगामी टी20 लीग के लिए किसी भी खतरे से इनकार किया।
गांगुली ने साथ ही यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत में होने वाली सीरीज पर भी कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। गांगुली के मुताबिक भारत में कुछ भी नहीं है और उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में चर्चा भी नहीं की।
पटेल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अधिकारी देश में स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल आईपीएल या दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए प्राथमिकता के तौर पर सर्जिकल और एन95 मास्क की मांग में अचानक वृद्धि के बाद मामला प्रकाश में आया है।