रजरप्पा महोत्सव की तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री 3 बजे आएंगे रजरप्पा

राजकीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम में किसी तरह की खामियां न रह जाय इसके लिये शनिवार सुबह से ही जिला के एसपी व डीसी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित आयोजन का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे तक रजरप्पा पहुंच जाएँगे। सीएम के सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर पूरे रजरप्पा छिन्नमस्तिका मन्दिर सहित आसपास के जगहों को सजाया गया हैं।
