Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

शादी समारोह में वर-वधू पक्ष में जमकर हुई मारपीट, जान बचाकर गिरते-पड़ते भागे बराती

गुमला। गुमला में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हुई। वर-वधू पक्ष शादी की रस्‍मों के बीच ही आपस में बुरी तरह भिड़ गए। बुधवार को भाेर में करीब तीन बजे हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए, बीचबचाव को पहुंची पुलिस ने चार बरातियों को गि‍रफ्तार कर लिया है। गुमला के धीरज चंद्र स्‍मृति भवन चेटर में रात करीब तीन बजे इधर शादी की रस्‍में पूरी की जा रही थी, उधर किसी बात को लेकर बराती और सराती की आपस में बहस शुरू हो गई। बातचीत के विवाद ने अचानक ही उग्र रूप धारण कर लिया और देखते-देखते वर-वधू पक्ष में लाठी-डंडे चलने लगे।

बराती-सराती में मारपीट के क्रम में बराती पक्ष के महावरी साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सदर अस्‍पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्‍स, रांची रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह शादी चेटर के धीरज चंद्र स्‍मृति भवन में आयोजित हो रही थी।

वर पक्ष जहां खूंटी से बरात लेकर पहुंचा था, वहीं वधू पक्ष रायडीह से आए थे। बराती पिपराटोली से आई थी। घायल महावीर साहू गुमला के इस्‍लामपुर के रहने वाले हैं। वह वर पक्ष से शादी में शरीक होने आया था। शादी के बीच हुई मारपीट के बारे में बताया गया कि बुधवार भोर में करीब तीन बजे शादी की रस्‍म संपन्‍न होने को थी। विदाई की तैयारी के बीच किसी बात को लेकर वर-वधू पक्ष में अनबन हो गई।

बाताबाती से बढ़ते हुए विवाद मारपीट तक आ पहुंचा। दोनों पक्ष बुरी तरह आपस में भिड़ गए। मारपीट में घायल महावीर साहू की पत्‍नी सविता देवी की शिकायत पर फसिया ढोढ़रीटोली के अनिल साहू, दीपक साहू, सिमडेगा के बानो के तारकेश्‍वर साहू, नवागढ़ के कुलदीप साहू और पतराटोली के संतोष साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुमला पुलिस ने मारपीट के चार आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।