Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

लालू को AIIMS भेजने पर थोड़ी देर में आएगा मेडिकल बोर्ड का फैसला, परिवार की टिकीं नजरें

रांची। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनके चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की है।  मेडिकल बोर्ड की गठन की मांग के बाद रिम्स प्रबंधन ने आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड टीम के सभी सदस्य आज 12 बजे से अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागर में समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान लालू प्रसाद की सभी तरह की जांच रिपोर्ट देखने के बाद टीम फैसला लेगी कि उन्हें एम्स भेजा जाना चाहिए या नहीं।

अगर बोर्ड के कोई सदस्य जांच रिपोर्ट  से संतुष्ट नहीं हुए तो वे लालू प्रसाद का दोबारा जांच करेंगे। जिसके बाद ही उन्हें एम्स भेजने पर सहमती बन सकती है। उक्त जानकारी रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि टीम व लालू प्रसाद की सहमती के बाद ही कोई उचित फैसला लिया जाएगा। उन्हें होली के बाद एम्स भेजा जाएगा।

इधर लालू प्रसाद भी बेहतर इलाज के लिए एम्स नहीं जाना चाहते। वे चाहते हैं कि उनका इलाज रिम्स में ही किया जाए। इस पर भी अगर मेडिकल बोर्ड सहमति दे देती है और लालू प्रसाद की सहमति नहीं हुई तो उनका इलाज रिम्स में ही चलेगा। उन्हें एम्स नहीं भेजा जाएगा
nanhe kadam hide