Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रजरप्पा महोत्सव में लगायेंगे चार चांद लगाने आ रहे बॉलीवुड के गायक हिमेश रेशमिया और गायिका शिल्पा राव 

 Ramgarh:29 फरवरी व एक मार्च को होने वाले राजकीय रजरप्पा महोत्सव-2020 की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा। इस दौरान रजरप्पा महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार कई अफसरों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रजरप्पा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक दी है।

महोत्सव के लिए इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप ब्लू स्टोन(रांची) का नाम फाइनल कर लिया गया है। इवेंट ग्रुप द्वारा कलाकारों के नामों पर चर्चा की जा रही है। बॉलीवुड सिगर सह सिनेमा स्टार हिमेश रेशमिया और गायिका शिल्पा राव अपना जलवे दिखाएंगे। साथ ही कवि अंकित सिंह, शम्भू शिखर, सुनिधि चौहान का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि एसडीओ ने कहा कि अभी तक किसी कलाकार का नाम फाइनल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पास एक दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इससे पूर्व एसडीओ ने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से विचार कर रही है। बताया गया कि रजरप्पा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहले दिन गायिका नेहा कक्कड़ व प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। मौके पर चितरपुर बीडीओ सह सीओ हुलास महतो, थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू और न्याय समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा सचिव, शुभाशीष पंडा, लोकेश पंडा, असीम पंडा, ब्रजेश, पोपेश पंडा मौजूद थे।

बैठक में यह लिया गया निर्णय :

रजरप्पा महोत्सव से एक दिन पूर्व 28 फरवरी को ही मंदिर को फूलों और लाइट से सजावट का काम पूरा कर लिया जाएगा। रजरप्पा महोत्सव के दौरान छिन्नमस्तिका मंदिर में दो दिनों तक होगा प्रवचन का कार्यक्रम। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क के किनारे अवैध दुकानों को हटाया जाएगा।-साफ सफाई पर न्यास समिति विशेष ध्यान देगी, साथ ही सीसीटीवी से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। न्यास समिति द्वारा उदघाटन के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया जाएगा। मंदिर पूरा क्षेत्र से संध्या आरती का लाइव प्रोग्राम प्रसारित किया जाएगा।