Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर भारतीय सेना के कैंप में पहुंचे 3 युवक, दानापुर कैंट ने आर्मी इंटेलिजेंस को दी रिपोर्ट

रांची। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह को रांची की जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात धुर्वा पानी टंकी के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सेना के इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपित के घर से सेना से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस को अभी तक नौकरी दिलाने के नाम पर पंकज द्वारा दर्जनों युवकों से करीब 57 लाख रुपये की ठगी की जानकारी मिली है।

आर्मी इंटेलिजेंस की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस संभावित  ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपित पंकज सिंह के पिता एचईसी में कार्यरत थे। उनका पूरा परिवार पानी टंकी के पास एचईसी की ओर से अलॉट क्वार्टर में रहता है। पुलिस ने शनिवार रात इसी घर से पंकज को दबोचा।

आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही रविवार को ठगी के शिकार 27 युवक अपने-अपने परिजनों के साथ जगन्नाथपुर थाना पहुंचे। इनमेेंअधिकतर युवक रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। युवकों का कहना था कि उनका मूल सर्टिफिकेट आरोपित के पास ही जमा है। युवक पुलिस से पैसे और सर्टिफिकेट वापस दिलाने की गुहार लगा रहे थे। ये लोग देर शाम तक थाना में ही जमे हुए थे। पुलिस ने युवकों को विश्वास दिलाया कि उनका सर्टिफिकेट जल्द मिल जाएगा।

तीन माह पूर्व तीन युवक पहुंचे थे दानापुर कैंट

करब तीन माह पूर्व भी तीन युवक फर्जी लेटर लेकर दानापुर कैंट ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे। तब दानापुर कैंट से इसकी सूचना रांची आर्मी इंटेलिजेंस को दी गई थी। वहां से बताया गया था कि रांची से सेना में नौकरी के नाम पर युवकों को ठगा जा रहा है। उस सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम लगातार नजर बनाये हुई थी। धुर्वा थाने में आरोपित के खिलाफ चेक बाउंस का एक मामला दर्ज है।

डाक से भेजा गया था ज्वाइनिंग लेटर

ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि डाक विभाग के माध्यम से ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया था। युवकों ने बताया कि दो माह पूर्व हिनू के एक होटल में मेडिकल जांच भी की गई थी। मेडिकल जांच में सभी को पास करने की बात कही गई। नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से तीन से पांच लाख रुपये तक लिए गए। आरोपित ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह बिना भर्ती दौड़ में शामिल हुए नौकरी दिला देगा। आरोपित कहता था कि मेजर, कर्नल उसके हाथ में है।

पुलिसकर्मियों को भी लगा चुका है  चूना

आरोपित पकंज कुमार सिंह ने जमीन बिक्री के नाम पर भी कई लोगों को   चूना लगाया है। इनमें रांची में पदस्थापित कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नाम नहीं उजागर करने की बात पर जगन्नाथपुर थाने में पदस्थापित कुछ पुलिसकर्मियों ने पंकज पर जमीन के नाम पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का भी आरोप लगाया है।