Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर भारतीय सेना के कैंप में पहुंचे 3 युवक, दानापुर कैंट ने आर्मी इंटेलिजेंस को दी रिपोर्ट

रांची। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह को रांची की जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात धुर्वा पानी टंकी के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सेना के इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपित के घर से सेना से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस को अभी तक नौकरी दिलाने के नाम पर पंकज द्वारा दर्जनों युवकों से करीब 57 लाख रुपये की ठगी की जानकारी मिली है।

आर्मी इंटेलिजेंस की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस संभावित  ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपित पंकज सिंह के पिता एचईसी में कार्यरत थे। उनका पूरा परिवार पानी टंकी के पास एचईसी की ओर से अलॉट क्वार्टर में रहता है। पुलिस ने शनिवार रात इसी घर से पंकज को दबोचा।

आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही रविवार को ठगी के शिकार 27 युवक अपने-अपने परिजनों के साथ जगन्नाथपुर थाना पहुंचे। इनमेेंअधिकतर युवक रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। युवकों का कहना था कि उनका मूल सर्टिफिकेट आरोपित के पास ही जमा है। युवक पुलिस से पैसे और सर्टिफिकेट वापस दिलाने की गुहार लगा रहे थे। ये लोग देर शाम तक थाना में ही जमे हुए थे। पुलिस ने युवकों को विश्वास दिलाया कि उनका सर्टिफिकेट जल्द मिल जाएगा।

तीन माह पूर्व तीन युवक पहुंचे थे दानापुर कैंट

करब तीन माह पूर्व भी तीन युवक फर्जी लेटर लेकर दानापुर कैंट ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे। तब दानापुर कैंट से इसकी सूचना रांची आर्मी इंटेलिजेंस को दी गई थी। वहां से बताया गया था कि रांची से सेना में नौकरी के नाम पर युवकों को ठगा जा रहा है। उस सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम लगातार नजर बनाये हुई थी। धुर्वा थाने में आरोपित के खिलाफ चेक बाउंस का एक मामला दर्ज है।

डाक से भेजा गया था ज्वाइनिंग लेटर

ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि डाक विभाग के माध्यम से ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया था। युवकों ने बताया कि दो माह पूर्व हिनू के एक होटल में मेडिकल जांच भी की गई थी। मेडिकल जांच में सभी को पास करने की बात कही गई। नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से तीन से पांच लाख रुपये तक लिए गए। आरोपित ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह बिना भर्ती दौड़ में शामिल हुए नौकरी दिला देगा। आरोपित कहता था कि मेजर, कर्नल उसके हाथ में है।

पुलिसकर्मियों को भी लगा चुका है  चूना

आरोपित पकंज कुमार सिंह ने जमीन बिक्री के नाम पर भी कई लोगों को   चूना लगाया है। इनमें रांची में पदस्थापित कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नाम नहीं उजागर करने की बात पर जगन्नाथपुर थाने में पदस्थापित कुछ पुलिसकर्मियों ने पंकज पर जमीन के नाम पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का भी आरोप लगाया है।