Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार

बाबूलाल बने BJP विधायक दल के नेता, नेता प्रतिपक्ष को मिल रहीं ताबड़तोड़ बधाइयां

रांची। भाजपा विधायकों के नेता के तौर पर बाबूलाल मरांडी की औपचारिक ताजपोशी हो गई है। रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की सोमेवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। इस अहम बैठक में बाबूलाल के नाम पर भाजपा के 25 विधायकों की मुहर लगी। इसके साथ ही भाजपा के 26 विधायकों की ओर से बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बाबूलाल के नाम का  प्रस्ताव रखा, समर्थन विधायक बिरंची नारायण, केदार हाजरा और नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, मैं कहीं गया नहीं था। बाहर हम संघर्ष करते रहे। फिर से परिवार में आएं हैं, आपका सहयोग बना रहे वही हमारी ताकत होगी।

बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राष्‍ट्रीय महामंत्री पी मुरलीधर राव, भाजपा के संगठन मंत्री अरुण सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे। झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय के बाद पहले ही बाबूलाल का कद बढ़ गया है। अब विधायक दल का नेता चुने जानेके बाद मुख्‍य विपक्षी दल भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष की हैसियत में आ गए। बैठक में विधायक दल के नेता के चयन के बाद विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

भाजपा विधायक दल की इस बैठक के लिए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुरलीधर राव को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्‍त किया था। उनके साथ अरुण सिंह और ओम माथुर भी इस अहम बैठक में शामिल हुए। भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बाबूलाल मरांडी के नाम का विधायक दल के नेता के तौर पर एलान किया। बाबूलाल समेत अब भाजपा के कुल 26 विधायक हो गए हैं। इस बैठक में भाजपा के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के बाबत भी अहम चर्चा हुई। सभी विधायकों से अध्‍यक्ष के मसले पर रायशुमारी की गई है।