Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Ramgarh के.एन.एस. पब्लिक स्कूल का भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने किया उद्घाटन

Ramgarh:रामगढ़ के बिंझार में के.एन.एस. पब्लिक स्कूल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने विधिवत फीता काट कर दिया। मुख्यअतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने डायरेक्टर अनुपम बोस प्रिंसिपल मल्लिका दत्ता व शिक्षकों को शुभकामना देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की किसी भी देश व समाज के नवनिर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है,बिना शिक्षा के विकास की बात करना बेईमानी है।इस लिए आज के युग मे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

स्कूल के संचालक ने बताया की इस स्कूल में प्लेइंग ग्रुप से कक्षा पांच तक के छात्रों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर अजय कुमार,मो०फिरोज़,विनय तिवारी,सुमित वर्मा,मनीषा कोंडल, पूर्णिमा कुमारी,बेबी कुमारी,तुलसी प्रजापति, लालजी प्रजापति आदि कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

nanhe kadam hide