Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

फैमिली डेंटल केयर का हुआ उदघाटन

चितरपुर स्थित छोटी मस्जिद के समीप आरके मार्केट में फ़ैमिली डेंटल केयर नामक प्रतिष्ठान का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, राजद नेता रमेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि चितरपुर जैसे छोटी सी जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को काफी सुविधा होगी।

उन्हें अब दंत संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए रांची और रामगढ़ नही जाना पड़ेगा। वहीं फ़ैमिली डेंटल केयर दंत चिकित्सक डॉ मशाहीर अनवर ने कहा कि यहां लोगों को सस्ते दर पर दंत संबंधी समस्याओं का इलाज किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियो के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक सफीउल्लाह अंसारी सहित जकाउल्लाह, मिस्बाहुल इस्लाम, मो साजिद, चंद्रशेखर पटवा, सुधीर मंगलेश, नजीर अहमद, मिन्हाजुल इस्लाम, महफूज आलम, साहिद अख्तर, मो सादात, अब्दुल मन्नान, गजेंद्र कुमार, सत्यकाम आर्या, नंदकिशोर प्रसाद, शमीम अहमद, मजाहिर अनवर आदि मौजूद थे।