Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Ramgarh तीन एकड़ में लगे अफीम के खेती को पुलिस ने किया नष्ट

Ramgarh:रामगढ़ पुलिश को मिली बड़ी सफलता, झारखंड और बंगाल के बॉर्डर बरलंगा थाना इलाके में तीन एकड़ भूमि में लगी अफीम के खेती को किया नष्ट । एसपी रामगढ़ सिहित तीन थानों के पुलिस थे मौजूद।

https://youtu.be/Kmdlc9sluqw

गोला प्रखण्ड के उग्रवाद प्रभावित बरलंगा थाना क्षेत्र के औंराडीह पहाड़ी में तीन एकड़ में लगे अफीम की खेती को आज पुलिस ने नष्ट कर दिया। सूचना पर कार्रवाई करते हुये रामगढ़ एसपी द्वारा एसडीपीओ प्रकाश सोय के नेतृत्व में रजरप्पा पुलिस इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू, गोला इंस्पेक्टर संजय गुप्ता , गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, बरलंगा थाना प्रभारी संजय नायक सहित पुलिस बल की एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर खेतों पर लहलहा रहे अफीम के पौधे को नष्ट किया। वहीँ पुलिस टीम को देखते ही लोग खेत छोड़कर फरार हो गये। इस संबंध में बरलंगा थाने में खेत के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।