Ramgarh तीन एकड़ में लगे अफीम के खेती को पुलिस ने किया नष्ट
Ramgarh:रामगढ़ पुलिश को मिली बड़ी सफलता, झारखंड और बंगाल के बॉर्डर बरलंगा थाना इलाके में तीन एकड़ भूमि में लगी अफीम के खेती को किया नष्ट । एसपी रामगढ़ सिहित तीन थानों के पुलिस थे मौजूद।
https://youtu.be/Kmdlc9sluqw
गोला प्रखण्ड के उग्रवाद प्रभावित बरलंगा थाना क्षेत्र के औंराडीह पहाड़ी में तीन एकड़ में लगे अफीम की खेती को आज पुलिस ने नष्ट कर दिया। सूचना पर कार्रवाई करते हुये रामगढ़ एसपी द्वारा एसडीपीओ प्रकाश सोय के नेतृत्व में रजरप्पा पुलिस इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू, गोला इंस्पेक्टर संजय गुप्ता , गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, बरलंगा थाना प्रभारी संजय नायक सहित पुलिस बल की एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर खेतों पर लहलहा रहे अफीम के पौधे को नष्ट किया। वहीँ पुलिस टीम को देखते ही लोग खेत छोड़कर फरार हो गये। इस संबंध में बरलंगा थाने में खेत के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।