Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

कॉलेज के दिनों में इस एक्ट्रेस पर लट्टू थे सुरेश रैना, ले जाना चाहते थे डेट पर

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों टीम से बाहर हैं और आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में रैना ने खुलासा किया है कि बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर उनका दिल आया था और वह उन्हें डेट पर भी ले जाना चाहते थे।

रैना ने ‘जिंग गैम ऑन’शो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि काॅलेज के दिनों में उन्हें सोनाली बेहद पसंद थी और वह उसे डेट पर ले जाने के सपने भी देखा करते थे। इस दौरान सोनाली का रैना के लिए रिकाॅर्ड किया गया एक खास मैसेज भी प्ले किया गया जिससे रैना काफी खुश हुए।

रैना की शादी 3 अप्रैल 2015 को इनवेस्टमेंट बैंकर प्रियंका चौधरी से हुई थी और रैना की एक बेटी भी है। रैना ने शो के दौरान बताया कि बेटी ग्रासिया मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट है। उसके आने से हमारी जिंदगी बदल गई। उसके साथ बिताया गया छोटे से छोटा लम्हा भी बहुत कीमती है। वह मेरी ट्रेवल और जिम बडी भी है।

गौर हो कि रैना ने घुटने में चोट के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।