Ramgarh सरकारी जमीन पर बने घर, दुकान व गुमटियों पर चला सरकारी बुलडोज़र
Ramgarh:रामगढ जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने घर दुकान व गुमटियों पर चलाया बुलडोजर और जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त ।इस संबंध में मांडू प्रखंड के अंचलाधिकारी आर के श्रीवास्तव ने बताया कि मांडू प्रखंड के बड़गांव बाजार में 22 – 23 लोगो ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर दुकान व गुमटियों को बनाये हुए थे जिसे आज जिला प्रशासन ने खाली कराया ।