Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

Ramgarh सुदूरवर्ती क्षेत्रो में सेना ने लोगो के बीच स्वक्षता मिशन और सेना का उद्देश्य बताया

भारतीय सेना ने स्वच्छ भारत मिशन के सपनो को साकार करने की एक अच्छी पहल की शुरुआत की है । 

Ramgarh:पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ के 25 जवानो ने 165 किलोमीटर सुदूरवर्ती इलाको में पैदल मार्च ट्रेकिंग करते हुए  लोगो को स्वक्षता के साथ साथ  सेना के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया है ।

पंजाब रेजिमेंट सेंटर रामगढ के वार मेमोरियल से  इन जवानो को 15 फरवरी 2020 ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग को झंडा दिखरकर रवाना किया गया था । ये जवान दामोदर नदी के किनारे किनारे सुदूरवर्ती क्षेत्र के पतरातू,सिरका,ललपनिया ,रजरप्पा दुलमी कारो सहित कई दूरदराज गांवों का दौरा किया।

 

इस अभियान ने स्थानीय लोगों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की

इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिको के बीच सैन्य समन्वय में सुधार करना था। टीम ने न केवल व्याख्यान के माध्यम से इस संदेश का प्रसार किया, बल्कि स्वच्छ भारत के निर्माण लिए समुदाय से आग्रह किया । ट्रैकिंग टीम ने विभिन्न स्थानों पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया साथ ही बच्चों के लिए स्टेशनरी और मिठाइयाँ भी वितरित की।

 

टीम ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया तथा लोगों को प्रोत्साहित करते हुए सड़क सफाई अभियान और दामोदर नदी तट की सफाई योगदान दिया। संभवत: पहली बार इस तरह की गतिविधि एक ट्रैकिंग द्वारा कि गयी थी, जिसने स्थानीय लोगों को शिक्षित होने और मुस्कुराने का एक कारण दिया। ट्रैकिंग टीम ने स्थानीय लोगों को चिकित्सा सहायता भी प्रदान की। भारतीय सेना इस तरह के कार्यों के माध्यम से आम लोगों के मन में विश्वास को मजबूत करती है और हमेशा राष्ट्र और अपने नागरिकों के लिए सेवाके लिए तत्पर रहती हैं। इस अभियान ने स्थानीय लोगों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की ।
सेना के इन जवानों ने 165 किलोमीटर की लंबी दूरी तक जगह जगह गांवों में लोगो के बीच जाकर उन्हें  जीवन जीने की एक नईं  राह दिखाई, ताकि वे हेल्दी जीवन के  साथ मुस्कुराते हुए जीवन जी सके, सेना की इस स्वक्षता मिशन अभियान को ग्रामीण भी इसे सराहनीय कदम बता रहे है, सेना की ये स्वक्षता मिशन वाकई काबिले तारीफ है।

इस दस दिनों के कठिन मिशन को सिर्फ पांच दिनों में पूरा कर वापस अपने रेजिमेंट पहुचे सेना की टीम का स्वागत ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने गर्मजोशी के साथ करते हुए जवानों का हौसलाआफजाई किया । इस मौके पर ब्रिगेडियर श्री चारग ने कहा कि भारतीय सेना का एक उद्देश रहा है जितने भी लोकल मसले या मुद्दे हैं कोई ना कोई कंट्रीब्यूशन करें, हमने दो मुद्दे पहला स्वच्छता और दूसरा हेल्दी लिविंग हमने इस चीज को प्रोग्रेस करने के लिए एक टीम भेजी थी जो 165 किलोमीटर दूर उनका ट्रैकिंग था यह जो ट्रेकिंग था आमतौर पर दामोदर नदी के किनारे किनारे था। प्रधानमंत्री का जो स्वच्छता अभियान है उस मिशन को हर दरवाजे तक हमारे जवानो ने पहुँचाया ।

इन जवानों के टीम लीडर निशांत राय की माने तो सिरका गांव में एक मेडिकल लेक्चरर दिया जा रहा था उसी वक्त एक बच्ची सामने आई और स्वच्छता की अच्छी-अच्छी बातें बताई। इसी तरह एक जगह हमलोग साफ सफाई कर रहे थे तो यह देख  कुछ लोग वहां आये और वे भी सफाई करने में हमारी मदद करने लगे और उनलोगों ने वादा किया  हमलोग यहां अब से साफ सफाई रखेंगे।

nanhe kadam hide